कौशाम्बी
करारी थाना क्षेत्र के अर्का फतेहपुर गांव के एक युवक की हापुड़ में साथी मजदूर ने रॉड से वार कर हत्या कर दी। घटना की जानकारी परिवार वालों को हुई तो मातम छा गया। परिवार के लोग हापुड़ पहुंचे और शव लेकर गांव आ गए। गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया।अर्का फतेहपुर निवासी दशरथ लाल का 35 वर्षीय बेटा करन हापुड़ के सतार में रहकर मजदूरी करता था। परिवार वालों का कहना है कि किसी बात को लेकर साथी मजदूर ने रॉड से करन के सिर पर वार कर दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर कातिल फरार हो गया। मौके पर पहुंची सतार पुलिस ने करन के पास रहे मोबाइल नंबर के जरिए परिवार वालों को जानकारी दी तो पैरों तले जमीन खिसक गई। जवान बेटे की मौत से घर में मातम छा गया। पिता दशरथ गांव के कुछ लोगों के साथ हापुड़ पहुंचा और पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर मंगलवार की दोपहर आया। पिता का कहना है कि अंतिम संस्कार हो गया है। अब वह हापुड़ में शिकायती पत्र देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई कराएंगे। वहीं मृतक की पत्नी कांति देवी व तीन छोटे-छोटे बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।