एसटीएफ और कोखराज पुलिस ने 06 कुंतल गांजा के साथ 03 को किया गिरफ्तार

कौशाम्बी

कोखराज थाना क्षेत्र में कोखराज टोल प्लाजा के पास निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा एस0टी0एफ0 लखनऊ (उ0प्र0) मय हमराह SI सत्यप्रकाश सिंह ,HC अरविन्द कुमार व SHO कोखराज प्रदीप कुमार राय मय हमराह SI रमाशंकर सरोज कांस्टेबल सोनू कुमार, कांस्टेबल रूप किशोर , म0 कॉन्स्टेबल ममता राय उच्चाधिकारियों के आदेशों के अनुपालन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह की धड़पकड़ में मामूर होकर प्रयागराज बाई पास में मौजूद था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि एक ट्रक नं0 RJ 14 GK 7240 जिस पर ज्वार की बोरिया लदी है उन्हीं बोरियो के बीच में मादक पदार्थ छिपा कर कुछ लोग सिहोरी टोल प्लाजा से निकलकर कानपुर जायेगे । मुखबिस की सूचना पर विश्वास कर सिहोरी टोल प्लाजा पर ट्रक का इन्तजार करने लगे कि मुखबिर द्वारा ट्रक आने पर इशारा करके चला गया कि मुखबिर द्वारा बताये गये ट्रक को हिकमत अमली से रोका गया जिसमें6 बैठे व्यक्ति भागने का प्रयास किये कि आवश्यक बल प्रयोग कर मौके पर ही पकड़ लिया । ट्रक में मादक पदार्थ के बारे में पकड़े गये अभियुक्तों से पूछा गया तो बताया कि साहब ज्वार के बोरियो के बीच में हम लोगों ने गांजा छिपा कर रखा है ।इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी सिराथू को सम्पूर्ण घटना क्रम को अवगत कराया गया, मौके पर क्षेत्राधिकारी सिराथू आये, जिनके कुशल निर्देश में ट्रक की तलाशी ली गयी तो ज्वार बोरियों के बीच से प्लास्टिक की 20 बोरियों निकाली तो अभियुक्तगणों द्वारा बताया कि इन्हीं 20 बोरियों में अवैध गांजा है सूघं कर देखा गया तो गांजे की बदबू आ रही है मौके पर ही वजन किया गया जिसमें 6 क्विंटल अवैध गांजा बरामद हुआ । मौके पर अन्य आवश्यक कार्यवाही की गयी ।
मुबारिक पुत्र रूद्दार R/O भरोडा पुथली थाना नगिना जिला नूह मेवात(हरियाणा)
मोहम्मद अनवर S/O स्व0 अख्तर R/O मडियार PS माहे सिंधिया जिला समस्तीपुर बिहार,आदिल खान S/O हनीफ खान R/O भरोड़ा PS नगीना जिला नूह मेवात हरियाणा-बरामदगी – 01.एक अदद ट्रक नं0 RJ 14 GK 72-40-02. एक अदद मोटर साइकिल नं0 HR 52 E 82-79-03. 20 अदद बोरियों में अवैध 06 क्विंटल गांजा बरामद किया गया।गिरफ्तारी करने वाली टीम – STF लखनऊ टीम थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी टीम -01. निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा STF लखनऊ 01.SHO प्रदीप कुमार राय
02. उप निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह STF लखनऊ 02. उप निरीक्षक रमाशंकर सरोज -03. हेड कांस्टेबल अरविन्द कुमार STF लखनऊ 03. कांस्टेबल सोनू कुमार
04. कांस्टेबल रूप किशोर
05. म0 कांस्टेबल ममता राय कई जिले एवं थाने की पुलिस प्रशासन मौजूद रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor