पुलिस की नाक के नीचे इलेक्ट्रॉनिक की गोदाम से 5 लाख के सामान की चोरी

कौशाम्बी

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में कोर्रो मार्ग पर स्थित सिंचाई विभाग के पास बीती रात जगदंबा इलेक्ट्रॉनिक गोदाम से अज्ञात चोरों ने बिजली उपकरण व एलसीडी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, कूलर, सहित 5 लाख से अधिक का सामान पार कर दिया, घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ एसपी राधेश्याम,एएसपी समर बहादुर सिंह,सीओ सदर मौके पर पहुंच गए। घटना की छानबीन करने के उपरांत एसओजी सहित कई टीमों को मामले का खुलासा करने में लगा दिया गया है। नगर पालिका मंझनपुर निवासी जगदंबा इलेक्ट्रॉनिक की बहुत बड़ी मंझनपुर मे दुकान स्थित है! दुकान में माल बिक्री के अलावा बाहर भी उनका गोदामों में सामान डंप किया जाता है। जानकारी के मुताबिक मंझनपुर बम्हरौली मार्ग पर सिंचाई विभाग ऑफिस के पास कोर्रो गाँव मे स्थित जगदंबा गोदाम पर बीती रात अज्ञात चोर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर पहुंच गए। इसके बाद गोदाम में लगा जंगला को तोड़कर गोदाम के अंदर पहुँच गए गोदाम में रखे बिजली उपकरण एलसीडी टीवी, फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, सहित 5 लाख से अधिक का सामान पार कर दिया घटना की सूचना सुबह चौकीदार ने जगदंबा शोरूम मालिक को दिया तो उनके होश उड़ गए।सूचना पर पहुचे एसपी ने घटना की छानबीन करने के बाद मामले का खुलासा करने की जिम्मेदारी एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता और मनीष सदर कोतवाल को दी है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor