विषाक्त खाना खाने से 3 लोगो की मौत,दो की हालत नाजुक

कौशाम्बी

सराय अकिल थाना क्षेत्र के चक पिनहा गांव में ज़हरीला खाना खाने से एक ही परिवार के 5 लोगों की हालत बिगड़ गई। एक वृद्ध महिला की घर में ही मौत हो गई। जबकि इलाज़ के लिए ले जाते समय मां एवं बेटे की रास्ते मे मौत हो गई। दो लोगो की हालत गंभीर होने पर को प्रथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन रेफ़र किया गया। जहा पर उनकी हालत ख़तरे से बाहर बताई जा रही हैं। मामले की सूचना मिलने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पातल पहुच कर परिजनों से पूछताछ की। वही चायल सीओ ने सरायअकिल पुलिस के साथ मौके पर पहुचकर परिजनों से पूछताछ की। पूछताछ एवं छानबीन के दौरान पता चला कि आटे में फसलों को रोगों से बचाने के लिए दवा चली गई थी। जिसकी रोटी खाने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ी थी। सरायअकिल थाना क्षेत्र के चक पिनहा गांव मे बीती रात 55 वर्षीया शिवकली का परिवार लगभग 9 बजे खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहा था,  लेकिन अचानक क़रीब 11 बजे वृद्ध शिवकली की तबियत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते शिवकली की बड़ी बहु सीमा, 30 वर्षीय लड़का कंधई, 5 वर्षीय पोता डीएम और छोटी बहू संगीता की भी तबियत ख़राब हो गई। सभी लोगो को उल्टी होने लगी, कई उल्टी के बाद शिवकली ने घर पर ही दम तोड़ दिया। सुबह इसकी जानकारी हुई तो ग्रमीणों ने अपने निजी वाहन से सभी बीमार को जिला अस्पातल इलाज़ के लिये ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते मे ही सीमा और उसके बेटा डीएम की भी सांसे थम गई। जिला अस्पातल में दोनो को मृत घोषित कर दिया। वही बीमार कंधई और संगीता को प्रथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन रेफ़र कर दिया। जहा पर उनकी हालत ठीक बताई जा रही हैं। उधर घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही सरायअकिल थाने की फ़ोर्स मौका ए वारदात पर पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई। थोड़ी देर बाद चायल सीओ श्याम कांत भी पहुंच गए। पूछताछ के दौरान कंधई के बेटे मोहित एवं बेटी मोहनी ने बताया कि उन लोगों ने रात को भोजन नहीं किया था। जबकि उसके परिवार के सभी लोगों ने खाना खाया था। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो आटे में जहर की महक आ रही थी। बच्चों ने यह भी बताया कि फसलों को रोगों से बचाने के लिए एक मशीन में दवा डालकर छिड़काव किया गया था। ऐसे में पुलिस को आशंका हुई कि शायद दवा आटे में चली गई थी। जिसकी वजह से यह घटना हुई। पुलिस ने आटा एवं मशीन को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया। वहीं शवों को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तीन मौतों से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor