चोरी की घटना का खुलासा करने में नाकाम भरवारी पुलिस पत्रकारों से करती है अभद्रता

कौशाम्बी

चोरी की घटना का खुलासा करने में नाकाम भरवारी पुलिस पत्रकारों से करती है अभद्रता,

कोखराज थाना क्षेत्र के खलीलाबाद में दो घरों में सेंध मारकर हुई चोरी,

जानकारी होने पर सुबह लोगो की लगी भीड़,घटना की सूचना पर पहुची कोखराज थाना क्षेत्र की भरवारी चौकी पुलिस के दीवान ने कवरेज करने गए पत्रकार से की अभद्रता, घटना की जानकारी लेने पर की अभद्रता।कवरेज करने से रोकने के लिए कैमरा बन्द करने का बनाती है दबाव।

घटना को रोक पाने में नाकाम हुई भरवारी पुलिस, पहले भी बाइक चोरी और सेंधमारी का खुलासा न कर पाने वाली भरवारी पुलिस पत्रकारों से करती है अभद्रता।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor