कौशाम्बी
मामूली बात पर हुए विवाद में दबंगो ने घर पर चढ़कर की मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,
मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय दशहरा मेला देखने गए युवक की बाइक से एक युवक के पैर में टच होने पर विवाद के बाद गाली गलौज हो गई। युवजअपने घर आ कर रात 1 बजे अपने भाई के साथ आकर बैठा था । तभी लगभग 15 से 20 लोग घर के पास आकर मारपीट करने लगे, दबंगो ने दो लोगो को लाठी डण्डे से जमकर पीटा। मारपीट का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस घटना का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।