कौशाम्बी,
सूने घर का ताला तोड़कर हुई चोरी,एलसीडी TV, गैस सिलेंडर सहित नगद रुपयो पर चोरो ने किया हाथ साफ,
कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका परिषद कार्यालय के पीछे स्थित सूने घर में चोरों ने बीती रात घर का दरवाजे का ताला तोड़ कर घर में लगे एल सी डी टी वी, इन्वर्टर, गैस चूल्हा, दो सिलेंडर लगभग पाँच हजार रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया ।गेस्ट हाउस के बगल में स्थित घर मे चोरी की खबर पर लोगो की भीड़ जमा हो गई।गृहस्वामी विकास केशरवानी ने भरवारी चौकी पुलिस से लिखित शिकायत की है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।