कौशाम्बी,
दबंगो ने घर पर चढक़र की मारपीट,पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के समदा ने नाली के पुराने विवाद को लेकर दबंगों ने घर पर चढ़कर एक परिवार को बेरहमी से पीट दिया,दबंगो ने चाकू से भी दो लोगों पर जानलेवा हमला किया,हमले में महिला समेत दो लोग घायल हो गए,पुराने नाली के विवाद ने पूर्व सुनियोजित योजना बनाकर हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, पीड़ित परिजनों ने मंझनपुर कोतवाली में शिकायत की है।शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है मामला दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है साक्ष्य के आधार पर कार्यवाई की जाएगी।