सगे भाई को दिल्ली बुलाकर हत्या करने वाला एक वर्ष बाद हुआ गिरफ्तार

कौशाम्बी,

सगे भाई को दिल्ली बुलाकर हत्या करने वाला एक वर्ष बाद हुआ गिरफ्तार,

सगे भाई की हत्या में एक साल से फरार चल रहे आरोपित को दिल्ली की द्वारका जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।दिल्ली पुलिस आरोपी भाई को पश्चिम शरीरा लाकर पूछताछ कर रही है। भाई की हत्या के बाद आरोपित  पुलिस से बचने के लिए यहां वहां भागा फिर रहा था, तब उसने छावला स्थित एक फार्म हाउस में चोरी करने का प्रयास किया था। इस दौरान, गार्ड ने जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने उनके सिर पर इस कदर वार किया था कि गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई थी। अब आरोपित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस हत्या से जुड़े दोनों मामलों के सुलझने का दावा कर रही है। आरोपित का नाम आनंद कुमार है। मामले की तहकीकात जारी है।द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा गांव में करीब पांच वर्ष पूर्व आनंद के माता-पिता की मौत हो गई थी। कोरोना महामारी के दौरान उसके बड़े भाई की भी मौत हो गई। परिवार में एक के बाद एक मौत के बाद आनंद दिल्ली चला आया और छावला थाना क्षेत्र के गोयला डेयरी इलाके में किराये पर रहने लगा। इस बीच, उसे पता चला कि गांव में रह रहे उसके भाई रोहित ने करीब नौ लाख रुपये में जमीन बेची है। आनंद इस रकम में अपना हिस्सा चाहता था, जिसे रोहित ने देने से इन्कार कर दिया। आनंद ने तब अपने दोस्त के साथ मिलकर रोहित की हत्या की साजिश रची और उसे दिल्ली बुलाया। यहां एक दिन अपने घर के पास ही उसने रोहित की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव नाले में फेंक दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस को गला दबाकर हत्या की बात पता चली। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। आनंद को अपने कृत्य का भलीभांति पता था और वह पुलिस से बचने की कोशिश में यहां वहां भाग रहा था।इस बीच, द्वारका पुलिस को आनंद के नजफगढ़ नाले के किनारे से गुजर रही सड़क पर मोटरसाइकिल से आने की जानकारी मिली। यहां वाहन चोरी निरोधक दस्ते के प्रभारी इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने उसे दबोच लिया गया। टीम में सब इंस्पेक्टर बिजेंद्र और दिनेश भी शामिल थे। आरोपित जिस मोटरसाइकिल पर सवार था, वह डाबड़ी इलाके से चुराई गई थी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor