कौशाम्बी,
शादी में गए कस्टम विभाग एसआई के घर का चोरो ने ताला तोड़कर 15 लाख का सामान किया पार,
कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में चोरो ने ताला तोड़कर लाखो का सामान पार कर दिया,परिवार शादी में गया हुआ था,चोरो ने इसका भरपूर फायदा उठाया और लगभग 15 लाख रुपए का गहना,रुपया पार कर दिया।कस्टम सब इंस्पेक्टर संतोष मिश्रा परिवार वालो के साथ रात में आये तो जानकारी हुई,रात में ही डायल 112 को सूचित किया गया,डायल 112 पुलिस देखकर वापस चली गई,सुबह 10 बजे तक भरवारी चौकी पुलिस मौके पर नही पहुची जिसके चलते लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।