कौशाम्बी,
ऑनलाइन ठगी का नया तरीका,निर्वाचन कार्यालय के नाम से BLO को फर्जी फोन कर मानदेय भेजने के नाम पर हो रहा फ्रॉड,
यूपी के कौशाम्बी जिले में इन दिनों निर्वाचन कार्यालय कौशांबी के नाम से जनपद के बी एल ओ को फर्जी फोन करके उनके मानदेय को भेजने के नाम से ऐनिडेस्क नामक ऐप इंस्टॉल करवा रहे हैं ,जिससे उनके खाते का पैसा ठगी से निकाल ले रहे है।इस संबंध में डीएम कार्यालय में शिकायत हुई है जिसके बाद शिकायत का संज्ञान निर्वाचन कार्यालय कंट्रोल रूम में शिकायत पटल पर ले लिया गया है एवं शिकायत दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्यवाही की जा रही हैं ।निर्वाचन कार्यालय ने जनपद के सभी बीएलओ को आगाह करते हुए अपील की है कि इस प्रकार के किसी भी फ्रॉड कॉल से सचेत रहें और किसी अनजान व्यक्ति के कहने से अपनी निजी जानकारी किसी को भी न दें और किसी भी प्रकार के ऐप को इंस्टॉल करने से बचें ।








