कौशाम्बी,
भाजपा कार्यकर्ताओं से भिड़े सपाई,डिप्टी सीएम के बेटे योगेश मौर्य की कार पर की चढ़ाई,गांव में पुलिस तैनात,
यूपी विधानसभा चुनाव के नजदीक आते आते कौशाम्बी जिले में भाजपा समर्थकों और सपा समर्थकों में खींचतान और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी हो चुका है।सपा और भाजपा म समर्थक एक दूसरे पर तंज कसते रहते है जिसके चलते विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।ताजा मामला सिराथू क्षेत्र के उदिहीन गांव का है जहा डिप्टी सीएम एवम सिराथु प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में बाइक रैली का आयोजन था,जिसमें शामिल होकर वापस लौट रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को सपा समर्थकों ने रोककर बिना कारण के पीट दिया।जिसके बाद केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य पहुचे और मामले को निपटाने लगे,तभी कुछ सपाइयों ने उनकी गाड़ी पर ही चढ़ाई कर दी और बहस करने लगे।विवाद के बाद सीओ सिराथू योगेंद्र कृष्ण नारायण मौके पर पहुचे और मामले को सुलझाने का प्रयास किया।