कौशाम्बी,
खुद को दुपट्टे से बांधकर गंगा में कूदी दो सहेलियां,एक की मौत,दूसरी गंभीर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कड़ा धाम क्षेत्र के कुबरी घाट पर दो युवतियों ने खुद को दुपट्टे से बांधा और गंगा में छलांग लगा दी। लोगों ने शोर मचाया तो गोताखोर गंगा में कूदे और कुछ देर बाद दोनों को निकाल लिया। मगर इतनी देर में दम घुटने से एक युवती की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरी को सुरक्षित निकाल लिया गया। उससे नाम-पता पूछकर पुलिस ने घरवालों को बुलाया। पता चला है कि साथ गंगा में कूदने से पहले उनमें एक युवती ने स्थानीय व्यक्ति से मोबाइल मांगकर अपने भाई से कुछ बात की थी। दो सहेलियों ने ऐसी हरकत कर दी कि उनके परिवार के साथ ही जानने वाले भी अवाक हैं। हल्ला मचा तो वहां भीड़ लग गई। फिर पुलिस टीम भी आ गई। जीवित बची युवती ने ना-नुकुर के बाद अपना नाम रीता बताया। अपनी सहेली का नाम गीता 22 बताया।नदी में डूबने से गीता की मौत हो गई थी। पता चला कि वे दोनों मंझनपुर इलाके में शरीफपुर गांव की निवासी हैं। पुलिस ने उनके परिवार को भी बुलाया। इस घटना ने परिवार के साथ ही गांव और पुलिस को भी स्तब्ध कर दिया। जान देने के इरादे से दो सहेलियों के एक साथ नदी में कूदने का मामला चर्चा में बना है।








