कौशाम्बी,
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की तहरीर पर 25 नामजद और 25 अज्ञात पर मामला दर्ज,
यूपी के कौशाम्बी में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य के साथ मारपीट करने के मामले में मामला दर्ज हुआ है,मोहब्बतपुर पईंसा थाना में 25 नामजद और 25 अज्ञात लोगो के खिलाफ बलवा,लूट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है,विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 24 फरवरी को डिप्टी सीएम के बेटे और कार्यकर्ताओं के साथ गांव के लोगो ने मारपीट और अभद्रता की थी,सिराथू विधानसभा के लिए अपने पिता डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के लिए योगेश अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार कर रहे थे,तभी किसी बात को लेकर बवाल हुआ था,जिसपर सपा प्रत्याशी ने भी बवाल काटा था।