शादी समारोह मे काम करने गई महिला को चोरी का इलजाम लगाकर बेरहमी से पीटा,एसपी से हुई शिकायत

कौशाम्बी,

शादी समारोह मे काम करने गई महिला को चोरी का इलजाम लगाकर बेरहमी से पीटा,एसपी से हुई शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शादी के कार्यक्रम में घर मे झाड़ू पोछा का काम करने वाली सुमन देवी पत्नी भैयालाल को की बेटी ने एसपी को शिकायती पत्र देकर मूरतगंज के दिलीप केसरवानी सहित कई अन्य पर चोरी का आरोप लगाकर पिटाई करने ,बिजली का करंट लगाकर प्रताड़ित करने और जबरन कोखराज थाना में बंद कराने का आरोप लगाया है।सुमन की बेटी ने शिकायती पत्र में बताया की मूरतगंज में दिलीप केसरवानी के यहां शादी मे 1 मई को उसकी मां सुमन देवी गई और 5 मई को शादी समाप्त होने तक झाड़ू पोछा बर्तन मांजने का काम किया। इसके बाद सुमन देवी अपने घर वापस आ गई ।जिसके बाद 6 मई को सुमन देवी को जबरदस्ती मूरतगंज के मनीष केसरवानी अंकित केसरवानी दिलीप केसरवानी जबरिया 60,000 चोरी का इल्जाम लगाकर उठा ले गए और उसके बाद बेरहमी से दरिंदों की तरह पीटा और उससे जबरदस्ती पीट-पीटकर पैसा कबुलने के लिए बुरी तरह से मारे पीटे और बिजली का करंट लगाकर तड़पाया और तमंचा सटाकर जबरदस्ती कबुलाने लगे।जबकि सुमन देवी ने किसी भी प्रकार की चोरी नहीं की है झूठा इल्जाम लगाकर बेरहमी से मारा-पीटा और घसीटा गया। न्याय की आस लेकर सुमन देवी अपने परिजनों के साथ  एसपी को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor