पड़ोसी की बाइक लेकर युवक लापता, पुलिस से हुई शिकायत

कौशाम्बी

सरायअकिल क्षेत्र के जगजीतपुर पतेरिया गांव में युवक ने अपने पड़ोसी की बाइक मांगी और बाइक लेकर पांच दिनों से लापता है।वाहन स्वामी ने थाने पहुंच युवक के खिलाफ शिकायत किया है।शिकायत लेकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।जगजीतपुर पतेरिया गांव निवासी रामकिशोर पुत्र बचनू मजदूर है। उसने बताया कि उसके लड़के ने शादी में दहेज में बाइक पाया है।उसका लड़का कल्याण शहर में रहकर नौकरी करता है।घर पर बहू अकेली रहती है। रामकिशोर के मुताबिक नौ जनवरी को पड़ोस में रहने वाला युवक बाजार जाने की बात कहकर उसकी बहू से बाइक मांग कर ले गया। लेकिन पांच दिनों बाद भी पड़ोसी युवक घर नहीं लौटा और बाइक समेत लापता है। काफी खोजबीन के बाद भी युवक व बाइक का पता नहीं चलने पर बुधवार को थाने पहुंच उसने युवक के खिलाफ शिकायत किया है।शिकायत पाकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor