कौशाम्बी,
यूपी STF एवम कौशाम्बी पुलिस ने दो बोरे में 4 लाख के गांजा के साथ 3 अन्तर्राज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार,
यूपी के कौशांबी में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, एसओजी टीम एवं कड़ा धाम पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक्सयूवी कार से दो बोरे में 39 किग्रा. गांजा बरामद किया है। मौके से एक बाइक भी बरामद किया है। पुलिस ने मौके से तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में गांजे की कीमत लगभग 4 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया है।

एएसपी समर बहादुर सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो लखनऊ, एसओजी एवं कड़ा धाम पुलिस ने अलीपुरजीता के पास से तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। टीम ने उनके कब्जे से एक एक्ससीयूवी कार से 39 किग्रा. गांजा बरामद किया है। तस्कर गांजे को बिहार से लाकर कौशांबी में सप्लाई करने की फिराक में थे। मुकदमा लिखकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।







