कौशाम्बी,
युवक को चाकू मारकर नदी के पास फेंका,घायल अवस्था में देख ग्रामीणों ने युवक को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज गांव में ससुर खदेरी नदी के पास शनिवार की सुबह एक युवक अचेतावस्था में मिलने से सनसनी मच गई,सुबह शौंच को गए लोगों ने जब देखा तो युवक के पेट में चाकू के गहरे जख्म थे,ग्रामीणों ने घायल को सीएचसी कड़ा में भर्ती कराया, जहाँ से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जानकारी के मुताबिक फरुखाबाद जिले का जितेंद्र पुत्र रामप्रसाद अपने भाई की ससुराल सैनी कोतवाली के कालकन का पूरा बाकरगंज में रहकर मेहनत मजदुरी करता है।आज सुबह वह ससुर खदेरी नदी के पास अचेतावस्था में पड़ा हुआ मिला ।युवक के पेट मे चाकू के गहरे जख्म है। गंभीर हालत में उसे एंबुलेंस के जरिए सीएससी कड़ा में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।