कौशाम्बी
वाहन चेकिंग अभियान के अंर्तगत बीती रात मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेंवा चौकी इंचार्ज इंद्र कांत यादव ने बड़ी कामयाबी हासिल की। टेंवा चौकी प्रभारी ने टीम के साथ देर रात चेकिंग के दौरान इलाके के सुखदेवपुर मोड़ से लल्लू प्रसाद साहू पुत्र बुदानी व लवकुश लोध पुत्र उदयभान लोध निवासी मनकापुर थाना महेवाघाट को चोरी की बाइक व अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया।