खाद्य सुरक्षा विभाग एवम पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली गुटखा किया बरामद,25 हजार का माल किया जब्त

कौशाम्बी,

खाद्य सुरक्षा विभाग एवम पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली गुटखा किया बरामद,25 हजार का माल किया जब्त,

यूपी के कौशाम्बी थाना पुलिस व खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने रविवार सुबह करीब 25 हजार रुपये कीमत का नकली गुटखा बरामद करने का दावा किया है। गुटखे के पाउच पर दो कंपनियों का नाम लिखा हुआ था। बैच नंबर के साथ मैन्यूफैक्चरिंग का भी पाउच पर डिटेल नहीं था। गुटखे के कारोबारी इससे संबंधित अभिलेख नहीं दिखा पाए ,जिसके बाद बरामद गुटखा को सीज करते हुए उसका सैंपल प्रयोगशाला भेज दिया गया । रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पांडेय को रविवार सुबह सूचना मिली कि चित्रकूट से पिकअप में लादकर गुटखा सरायअकिल ले जाया जा रहा है। खबर मिलते ही उन्होंने कौशाम्बी थाने के समीप स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पिकअप को रोक लिया। बताया कि पिकअप में एक कंपनी का 112 पैकेट तो दूसरी कंपनी का 96 पैकेट गुटखा लदा था। इसकी कीमत 25 हजार रुपये के आसपास बताई जा रही है।

अधिकारियों ने बैच नंबर और मैन्यूफैक्चरिंग का डिटेल नहीं होने से नकली गुटखा होने की आशंका जाहिर की है। हालांकि नकली या असली की हकीकत प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी। गुटखा की बरामदगी के बाद सरायअकिल व कर्वी से कारोबारियों को भी बुलाया गया। कारोबारियों ने गुटखा अपना होने का दावा किया लेकिन, अभिलेख नहीं दे पाए। लिहाजा पूरा गुटखा सील कर दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor