अवैध शराब की भट्ठी पर पुलिस ने मारा छापा,200 लीटर अवैध शराब के साथ युवक अरेस्ट,

कौशाम्बी,

अवैध शराब की भट्ठी पर पुलिस ने मारा छापा,200 लीटर अवैध शराब के साथ युवक अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शासन के सख्त आदेश के बावजूद अवैध शराब पर पुलिस रोक नही लगा पा रही है,जिस चलते अवैध शराब से कई जान भी जा चुकी है, एसपी के आदेश पर अवैध शराब के कारोबारी के यहां पुलिस ने छापा मारकर दो सौ लीटर अवैध शराब बरामद की है और एक युवक को भी अरेस्ट किया है।

सैनी कोतवाली प्रभारी भुवनेश चौबे के नेतृत्व में अझुवा चौकी पुलिस ने नगर पंचायत अझुवा के वार्ड नंबर 6 मलिन बस्ती में अवैध शराब निर्माण के रूप में विख्यात शराब कारोबारियों के यहां छापा मारा, इस छापामारी के दौरान मनोज कुमार पुत्र शिवदास के घर से अवैध रूप से बन रही कच्ची देशी महुआ शराब 200 लीटर एवम शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है।पुलिस ने 6 कुंतल लहन को भी नष्ट कराया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor