विदेश में नौकरी के नाम पर युवक से डेढ़ लाख की हुई ठगी,फर्जी वीजा पकड़ा कर ठग लिए रुपए

कौशाम्बी,

विदेश में नौकरी के नाम पर युवक से डेढ़ लाख की हुई ठगी,फर्जी वीजा पकड़ा कर ठग लिए रुपए,

यूपी के कौशाम्बी में बेरोजगारी के चलते आए दिन बेरोजगार नवयुवक नौकरी और रोजगार के नाम पर ठगी के शिकार हो रहे है,नौकरी तो नही मिल पाती लेकिन नवयुवक के परिजनों की कुल जमा पूंजी लेकर ठग रफूचक्कर हो जाते है।

ताजा मामला सैनी थाना क्षेत्र के भड़ेहरी गांव का है जहा के रहने वाले अखिलेश ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया की उसके भाई सर्वेश से बक्शीपार के रहें वाले मिथलेश और उसके साले संजय ने मिलकर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उसके भाई से फर्जी वीजा देकर डेढ़ लग रुपए ठग लिए।दुबई पहुंचा पर उसे काम नहीं मिला ,जिसके बाद पीड़ित के भाई ने उससे फोन से बात की तो मिथलेश ने कहा की काम नहीं मिला तो रुपया वापस कर दिया जाएगा।लेकिन रुपए वापस नहीं कर रहा है।

सैनी थाना क्षेत्र के भड़ेहरी गांव के रहने वाले सर्वेश के भाई अखिलेश ने सैनी थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया की मिथलेश ने उसके भाई को दुबई में नौकरी के लिए वीजा दिया था, जिसके लिए उसने एक लाख रुपए एक बार लिए और फिर 50 हजार रुपए लिए।जब वह दुबई पहुंचा तो उसे काम नही मिला,जानकारी करने पर पता चला की उसे टूरिस्ट वीजा देकर भेज दिया गया है।

सर्वेश को दुबई में कोई काम नहीं मिला तो उसके घर वालो ने उसको रुपया भेजा।रुपए मांगने पर मिथलेश ने कहा की काम नही मिला तो उसे उसके रुपए वापस दे दिया जाएगा।लेकिन रुपए वापस नहीं कर रहा है।पुलिस ने शिकायती पत्र लेकर कार्यवाइ का आश्वासन दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor