मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सिविल विंग में बड़ा घोटाला,तत्कालीन SDO,JE पर घोटाले का आरोप, शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्यवाई

उत्तर प्रदेश,

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सिविल विंग में बड़ा घोटाला,तत्कालीन SDO,JE पर घोटाले का आरोप, शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्यवाई,

यूपी के अयोध्या जिले में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में बड़े घोटाले का मामला सामने आया है, जहां निगम के सिविल ऑफिस में तैनात तत्कालीन एसडीओ सिविल राजेश कुमार त्रिपाठी और अवर अभियंता अमित मिश्रा पर लाखों रूपये के घोटाले का आरोप लगा है। आरोप है कि इनके द्वारा अमेठी सीआरपीएफ बिजली उपकेंद्र के निर्माण में मिली 49 लाख की वित्तीय अप्रूवल को अनदेखी करते हुए 55 लाख का भुगतान करा दिया गया। वही अंबेडकरनगर में 8.13 लाख के वित्तीय अनुमोदन के स्थान पर 9.66 लाख रुपये का भुगतान कर भ्रष्टाचार किया गया है। इस भ्रष्टाचार की शिकायत को उच्चाधिकारियों तक एक शिकायतकर्ता ने पहुंचाई लेकिन मामले को न तो संज्ञान में लिया गया है और न ही इसमें कोई कार्रवाई की गई है।


अयोध्या में तैनात रहे तत्कालीन SDO राजेश त्रिपाठी और जेई अमित मिश्रा पर घोटाले का  आरोप लगाकर एमडी मध्यांचल से की शिकायत की गई है,वही घोटाले के सबूत के साथ एमडी से शिकायत की गई,यही नहीं शिकायत कर्ता ने UPPCL के अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री योगी से भी इसकी शिकायत की,लेकिन अभी तक कोई भी करवाई नही की गई है।

वर्तमान समय में 2 माह से बरेली में जेई अमित मिश्रा तैनात है ,वही एसडीओ चीफ आफिस लखनऊ मे तैनात है,शिकायतकर्ता का आरोप है की इनकी तैनाती तो लखनऊ है पर रहते विभागीय कालोनी फैजाबाद में है,जिससे इन लोगो ने मिलकर अयोध्या में तैनाती के समय कई घोटाले किए,इन लोगो द्वारा किए गए 3 घोटालों की शिकायत साक्ष्यों के साथ शिकायत की गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor