कौशाम्बी ARTO कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला, वरिष्ठ सहायक का घूस लेते दो वीडियो वायरल

कौशाम्बी,

कौशाम्बी ARTO कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला, वरिष्ठ सहायक का घूस लेते दो वीडियो वायरल,

यूपी की योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश के आदेश को कौशाम्बी जिले के ARTO कार्यालय में तैनात बाबू पलीता लगा रहे है,ARTO कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत कार्यालय के एक बाबू का काम के बदले रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,वायरल वीडियो में सीज वाहन को छोड़ने के नाम पर रुपए लेते हुए वरिष्ठ सहायक बाबू नजर आ रहे है।वही दूसरे वायरल वीडियो में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए एक दलाल से रुपए लेते हुए बाबू दिखाई पड़ रहा है।

ड्राइविंग लाइसेंस एवं इन्फोर्समेंट का काम देख रहे वरिष्ठ सहायक राजकुमार गौतम का यह वायरल वीडियो बताया जा रहा है,ARTO द्वारा बंद की गई गाड़ियों को छोड़ने के एवज में उक्त बाबू वसूली करते हुए हमेशा देखे जाते है,यह बाबू कार्यालय में पिछले 04 सालो से तैनाती है जिसका फायदा उठाते है।लोगो का आरोप है की बगैर सुविधा शुल्क के यह बाबू दस्तावेजों में हस्ताक्षर ही नही करते है ।

वही अवैध वसूली करते हुए वीडियो वायरल मामले में ARTO तारकेश्वर मल्ल का कहना है की राजकुमार बाबू की कई शिकायते है,जिसकी जांच चल रही है,रुपए लेते हुए वायरल वीडियो पर कहा की इनको वर्तमान में कोई पटल नही एलॉट नही है इसके बावजूद वह रुपए लेते हुए दिख रहे है।इनको पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है एवम उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जा रहा है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor