गोवध करने की तैयारी में जुटे चार गौतस्करों को कोखराज पुलिस ने पकड़ा,दो गाय,अवैध तमंचा, कारतूस और चापड़ बरामद

कौशाम्बी,

गोवध करने की तैयारी में जुटे चार गौतस्करों को कोखराज पुलिस ने पकड़ा,दो गाय,अवैध तमंचा, कारतूस और चापड़ बरामद,

यूपी की योगी सरकार के सख्त आदेश के बावजूद कौशाम्बी जिले में गोवध पर अंकुश नहीं लग पा रहा है,पुलिस द्वारा गोवध के आरोपियों पर लगातार की जा रही कार्यवाई के बाद भी गोवध करने वाले बाज नहीं आ रहे है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर चौकी क्षेत्र का है जहा ननमई गांव का वसीम उल्ला पुत्र अजीज उल्ला और झंडापुर गांव का मोहम्मद अफजल पुत्र मुख्तार अली गोवध के लिए एक गाय को मारते पीटते ले कर जा रहे थे,मुखबिर की सूचना पर शहजादपुर चौकी प्रभारी सुमित आनंद ने दोनो गौतस्करों को गाय के साथ गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनो गौतस्करों की निशानदेही गाय को काटने वाले उपकरण और चापड़,एक अवैध तमंचा,कारतूस 315 बोर का बरामद किया है।

वही कोखराज थाना एसआई भोला नाथ यादव मुखबिर की सूचना पर कोखराज टोल प्लाजा के पास बरीपुर मोड पर सिपाहियों के साथ पहुंचे, तभी गंगा कछार की तरफ दो लोग जाते दिखे जिन्हे रुकने के लिए कहा गया तो वह भागने लगे ,दोनो लोगो को दौड़ाकर पकड़ लिया गया।जिन्होंने अपना नाम शमशाद अहमद पुत्र छोटे निवासी बरीपुर और अकरम पुत्र मोहम्मद इस्माइल निवासी झंडापुर बताया,जिनकी निशानदेही पर काटने के लिए बांधी गई एक गाय ,दो चापड बरामद किया गया।

कोखराज इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह चंदेल ने बताया की चार गौतस्कर पकड़ गए है जो गाय को काटने के लिए बांधे हुए थे,सभी को गोवध अधिनियम सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गाय है,लिखापढ़ी कर सभी को न्यायालय भेजा गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor