कौशाम्बी,
न्यायालय में जमानत अर्जी हुई खारिज तो आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में न्यायालय में एक व्यक्ति की जमानत की अर्जी खारिज हो गई तो वह पुलिस को चकमा देकर न्यायालय से ही फरार हो गया,आरोपी के फरार होने की सूचना पर हड़कंप मच गया।पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
मामला जनपद न्यायालय के जे0एम0 कोर्ट का है जहा बुधवार को मुकदमा संख्या 170/19 धारा 419/420/504/506 भादवि थाना चरवा में वांछित अभियुक्त शिवानन्द पाण्डेय पुत्र स्व0 इन्द्रपाल पाण्डेय पहाड़पुर सुधवर थाना चरवा ने अपने मुकदमे में जमानत अर्जी प्रस्तुत की परन्तु न्यायाधीश द्वारा अभियुक्त की जमानत प्रार्थना पत्र खारिज कर दिया गया, जिसकी सूचना अभियुक्त को उसके अधिवक्ता द्वारा दी गयी, इसी दौरान अभियुक्त न्यायालय कोर्ट पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
आरोपी के न्यायालय से फरार होने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया,पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।