कौशाम्बी,
घर के पास खड़ी आयशर ट्रक चोरों ने किया पार,चोरी कर ट्रक ले जाते चोर CCTV में हुए कैद,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में चोरों के हौसले बुलंद है, चोरों ने देर रात घर के पास खड़ी आयशर ट्रक को ही पार कर दिया,गायब,ट्रक को चोरी कर ले जाते हुए चोर सड़क पर दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गए, चोरी की वारदात की सूचना पीड़ित ने पुलिस से की है,पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की है जहा बस स्टॉप के पीछे गली में कमल सिंह रहते है उन्होंने एक आयशर ट्रक ले रखा है और उसी से भाड़ा ढूलाई का काम करते है।कमल सिंह का बेटा बड़कू गाड़ी को चलाता है,सोमवार की देर रात लगभग 12 बजे घर के पास खड़ी आयशर ट्रक को चोरों ने पार कर दिया।
ट्रक को चोरी कर चोर जैसे ही गली के बाहर निकले सामने दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गए।ट्रक चोरी की शिकायत भरवारी चौकी पुलिस से की गई।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।








