कौशाम्बी,
लुटेरी दुल्हन प्रेमी को धोखा देकर दूसरे प्रेमी के साथ जेवर नगदी लेकर फरार,पुलिस जांच में जुटी
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रेमी से शादी करने के दो महीने के पहले ही दूसरे प्रेमी के साथ जेवर रुपए लेकर दुल्हन के फरार हो जाने का मामला सामने आया है,युवक को उसकी पत्नी की करगुजारी का पता चला तो उसके होश उड़ गए,पीड़ित युवक ने पुलिस से इसकी शिकायत की है,पुलिस शिकायती पत्र लेकर जांच में जुट गई है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र खोजवा पुर मलाक रेजमा गांव का है जहा की एक युवती ने गांव के ही युवक पवन कुमार से प्रेम प्रसंग कर 17 /9/ 2022 को कोर्ट मैरिज कर लिया,शादी के कुछ दिन बाद दोनों कल्यानपुर स्थित एक किराए के मकान पर रहने लगे ।लेकिन फरेबी प्रेमिका की दूसरे प्रेमी से नजर लड़ गई ,और दोनों में प्रेम प्रसंग धीरे-धीरे बढ़ने लगा, इसी दौरान प्रेमी घर से काम के लिए एक कही बाहर चला गया था और प्रेमिका दूसरे प्रेमी के साथ पहले प्रेमी को ठुकरा कर उसके घर में रखा नगदी और जेवर लेकर फरार हो गई।पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।