खून का बदला खून:मुकदमे की पेशी से लौटे हत्यारोपी की हत्या,पुलिस जांच में जुटी 

उत्तर प्रदेश,

खून का बदला खून:मुकदमे की पेशी से लौटे हत्यारोपी की हत्या,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के संभल जनपद में खून का बदला खून कर लिए जाने का मामला सामने आया है जहा नखासा थाना इलाके में बुधवार को मुकदमे की पेशी के बाद बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे बिजली विभाग के एसडीओ की अनुबंधित कार के ड्राइवर हत्याभियुक्त की सीने में गोली मारकर हत्या किए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने उन्हीं लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है जिनके परिवार के व्यक्ति की हत्या का आरोप मृतक युवक पर था।

नखासा थाना क्षेत्र का अख्तियारपुर तगा निवासी विनय कुमार जाटव संभल डिवीजन में बिजली विभाग के एसडीओ देहात की अनुबंधित कार का ड्राइवर था। विनय पर तीन साल पहले हुई उसके ही गांव के अतुल त्यागी की हत्या का इल्जाम था।विनय जैन पर था, विनय बुधवार को मुकदमे की तारीख पर चंदौसी अदालत गया था। उसके बाद संभल में ड्यूटी करने के बाद देर शाम बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। गांव कल्याणपुर से अख्तियारपुर तगा को जाने वाले रास्ते पर हमलावरों ने सीने में गोली मारकर विनय की हत्या कर दी। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने विनय को सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा देखा, तो उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दी। परिजन विनय को जिला अस्पताल लेकर आये जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर जिला अस्पताल में नखासा व संभल कोतवाली पुलिस के साथ ही सीओ जितेंद्र सरगम भी मौके पर पहुंच गए।

मृतक के परिजनों ने अतुल त्यागी के परिवार के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। सीओ जितेंद्र सरगम ने बताया कि विनय तीन साल पहले हुई अतुल की हत्या का नामजद अभियुक्त था। विनय के परिजन अतुल के परिजनों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। गहनता से मामले की जांच की जा रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor