कौशाम्बी
कशिया पश्चिम गांव में भंडारे का होना है आयोजन,भंडारे का आयोजन पंर गांव गांव लोगो को एनाउंस कर किया जा रहा था आमंत्रित,सैलावी गांव में शराब के नशे में धुत एक वर्ग के लोगो ने एनाउंस कर रहे लोगो की कर दी पिटाई,पिटाई की सूचना पर भारी मात्रा में भीड़ पहुची सैलावी गांव,सीओ सहित कई थाना की पुलिस ने पहुचकर मामला सुलझाया,पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का दिया आश्वासन।कोखराज थाना क्षेत्र का मामला।