कौशाम्बी,
कौशाम्बी में चित्रकूट से अवैध खनन कर नाव के सहारे लाई जा रही बालू,ट्रैक्टर में लोडकर हो रहा परिवहन,प्रशासन मूकदर्शक
यूपी के कौशाम्बी जिले में यमुना का पानी घटा तो बालू का खनन शुरू होने लगा,लेकिन इस साल यमुना लगता है कौशाम्बी वालोंसे नाराज हो गई है,इसीलिए इस साल कौशाम्बी में शायद अच्छी बालू के लिए लोगो को अभिनौर इंतजार करना पड़ सकता है,इसीलिए खनन माफिया अब कौशाम्बी में चित्रकूट से अवैध खनन कर नाव के सहारे बालू ला रहे है और ट्रैक्टर में लोडकर कौशाम्बी में इसका परिवहन कर रहे है,अवैध खनन माफियाओं की इस करगुजरी को प्रशासन देखते हुए भी मूकदर्शक बन हुआ है।
अवैध खनन के चलते जिले की सड़को पर गढ्ढे बन रहे है,लेकिन प्रशासन है कि आंखो पर चश्मा लगाकर बैठा हुआ है।जबकि शासन के आदेश पर जिला प्रशासन ने सभी बालू घाटों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवा रखे है लेकिन बालू की ओवरलोडिंग पर लगाम नहीं लग पा रही है।
बालू खनन माफियाओं के अवैध खनन और परिवहन करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ,लेकिन जिले के अधिकारी इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे है।