बुद्ध विहार में हुई लाखों की चोरी,हाईमास्ट की केबल भी काट लें गये चोर

कौशाम्बी,

बुद्ध विहार में हुई लाखों की चोरी,हाईमास्ट की केबल भी काट लें गये चोर,

यूपी के कौशाम्बी जिले में थाना चरवा क्षेत्र के नीबी गांव के बुद्ध विहार में देर रात चोर लाखों की लगी हाई मास्ट लाइट एवं केबल को काटकर उठा ले गए, वहीं आसपास के लोगों ने डायल 112 में पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

राम विशाल पासवान  नीबी थाना चरवा क्षेत्र का रहने वाला है, पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि पीड़ित का भतीजा राजेंद्र प्रसाद पुत्र श्री राम एवं असीस कुमार पुत्र रमेश कुमार एवं नीरज कुमार पुत्र धर्मपाल जो बुद्ध विहार की सुरक्षा करते हैं। बीती रात तीनों साथी खाना खाकर जैसे ही बुद्ध विहार रात 9 बजे पहुंचे तो देखा कि बुद्ध विहार में लगे हाई मास्ट लाइट व केबल काट कर कुछ लोग लेकर जा रहे थे।

जैसे ही साथियों ने शोर मचाया चोर सामान लेकर तेज रफ्तार से भागने लगे। जिसमें तीनों साथियों ने सामान ले जा रहे कुछ लोगों को पहचान भी लिया। तभी साथियों ने रात में ही समय 10 बजे डायल 112 को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस। वहीं आज सुबह पीड़ित ने जाकर थाने में नाम जद शिकायत दर्ज कराई । शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor