कौशाम्बी,
लाठी डंडों से लैस दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,मारपीट में कई घायल,एक दूसरे को दौडा दौडा कर पिटाई का वीडियो वायरल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में लाठी डंडों से लैस दबंगों का दुकान और घर में घुसकर मारपीट करने का एक वीडियो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।वीडियो के कुछ दबंग युवक एक दुकान में घुसकर और सड़क पर घर पर घुसकर मारपीट कर रहें है।मारपीट का यह वीडियो कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी पुलिस चौकी के पास का बताया जा रहा है।

कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी पुलिस चौकी के पास गुल्ली डंडा खेलने में बच्चों बच्चों विवाद हों गया, मुहल्ले वालों ने सुलह समझौता करा दिया था, लेकिन समझौते से एक पक्ष संतुष्ट नहीं हुआ और शाम करीब 5 बजे अपने गांव मुरादपुर/खलीलाबाद से आधा दर्जन साथियों को बुलाकर लें आया और दोनोें पक्ष एक दूसरे पर आपस में टूट पडे,दोनो पक्ष एक दूसरे के लोगो को दौडा दौडा कर पिटाई करने लगे, मौके पर अफरा तफरी मच गयी ।मारपीट में कई लोग घायल हो गए।घायलों को इलाज के लिए भेजकर पुलिस जांच में जुट गई है।








