संपत्ति में आधा हिस्सा मांग रही प्रेमिका की प्रेमी ने सुपारी देकर कराई हत्या,प्रेमिका के मरने तक करता रहा इंतजार

कानपुर,

संपत्ति में आधा हिस्सा मांग रही प्रेमिका की प्रेमी ने सुपारी देकर कराई हत्या,प्रेमिका के मरने तक करता रहा इंतजार,

यूपी के कानपुर में संपत्ति में आधा हिस्सा मांग रही प्रेमिका की सुपारी देकर हत्या कराने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है,जिसमे एक प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या के लिए 70 हजार की सुपारी दी थी।हत्या से पूर्व प्रेमी अपनी प्रेमिका को घुमाने के बहाने स्कूटी पर बैठाकर ले गया और प्रेमिका को हत्यारों को सौंप दिया। हत्यारों ने प्रेमी के सामने ही प्रेमिका के चेहरे को मफलर से ढक दिया और गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद प्रेमी और हत्यारे मौके से फरार हो गए,जांच के बाद पुलिस ने मृतका के प्रेमी और हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बिधनू थाना क्षेत्र के जामू गांव में नहर पुल के पास 04 दिन पहले शुक्रवार को एक महिला का शव मिला था। महिला गुरूवार रात से लापता थी, शनिवार को महिला की शिनाख्त बर्रा आठ निवासी सुशीला (40) के रूप में हुई थी। सुशीला क्षेत्र में कबाड़ का काम करती थी, उसके प्रेम केसरवानी नाम के शख्स से प्रेम संबंध थे। प्रेम केसरवानी पहले से शादीशुदा है,प्रेमी का आरोप है कि सुशीला मुझपर शादी का दबाव बना रही थी, इसके साथ ही उसकी संपत्ति में आधा हिस्सा मांग रही थी, इस लिए सुशीला को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया था।

पुलिस ने बताया कि महिला के प्रेमी ने राजेश नाम के शख्स को हत्या के लिए 70 हजार रुपए की सुपारी दी थी, प्रेमिका की हत्या से एक दिन पहले प्रेमी ने योजना तैयार कर ली थी, एक दिसंबर को प्रेम केसरवानी ने सुशीला को घुमाने के लिए रात में बुलाया था,प्रेम स्कूटी पर बैठाकर सुशीला को बिधनू थाना क्षेत्र के जामू गांव नहर पुल के पास ले गया, जहां पर राजेश गौतम अपने साथियों के साथ पहले से मौजूद था,प्रेमी ने सुशीला को हत्यारों के हवाले कर दिया, सुशीला जब घटना स्थल पर पहुंची तो, उसे एहसास हो गया था कि उसकी हत्या की तैयारी है।

सुशीला प्रेमी के सामने मिन्नतें करती रही, लेकिन उसकी फरियाद किसी ने नहीं सुनी, राजेश के एक साथी ने सुशीला के चेहरे पर मफलर डाल दिया, इसके बाद राजेश ने गोली मारकर हत्या कर दी, वहीं प्रेम कुछ देर वहां रुक देखता रहा कि सुशीला की सांसे चल रही हैं या नहीं। जब प्रेम को अहसास हो गया कि सुशीला की मौत हो गई। इसके बाद वह मौके से स्कूटी लेकर फरार हो गया।पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor