कौशाम्बी,
चोरी करने वाले 5 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,नगदी,अवैध असलहा,कारतूस बरामद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सर्दियों के मौसम में लगातार हो रही चोरियो और पशु चोरियो के विरुद्ध एसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत करारी थाना पुलिस ने पांच युवकों को गिरफ्तार किया है,पुलिस ने इन सभी लोगो के पास से 26.800 रुपए,एक अवैध असलहा और एक कारतूस भी बरामद किया है।पुलिस ने सभी को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया है।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जनपद में विभिन्न थाना क्षेत्रों में घरों में चोरी करने वाले और पशुओं की चोरी करने वाले पांच युवकों को अरेस्ट किया है,इन युवकों पर पूर्व में भी कई थानों में मामला दर्ज है,पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अंकुश त्रिपाठी,विनोद पासी,बबलू पासी,करन सरो और दीपक पटेल नाम के युवकों को गिरफ्तार किया है,पुलिस ने इनके पास से 26.800 रुपए,एक अवैध असलहा और एक कारतूस भी बरामद किया है।सभी को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया गया है।