कौशाम्बी,
8 साल की मासूम का बर्तन की फेरी करने वाले युवक ने किया अपहरण,आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर की पिटाई,
यूपी के कौशाम्बी जिले में आठ साल की मासूम बच्ची का अपहरण किए जाने से हड़कंप मच गया,ग्रामीणों ने खोजबीन की तो बर्तन की फेरी करने वाले युवक ने आठ वर्षीय मासूम बच्ची का अपरहण किया था,अपहरण कर भाग रहे युवक को गांव के ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी,अपहरणकर्ता को ग्रामीणों ने पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया,परिजन के तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।
मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहा बर्तन की फेरी करने के लिए कानपुर नगर का धर्मेंद्र पटेल गांव आया हुआ था,अचानक धर्मेंद्र एक आठ साल की मासूम बच्ची को लेकर भागने लगा,मासूम के गांव होने से गांव में हड़कंप मच गया,ग्रामीण खोजबीन में जुटे तो बर्तन की फेरी करने वाले युवक के पास बच्ची को देखा तो उन्होंने उसको पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया।