दूध बेचकर घर वापस लौट रहे दूधिया की गोली मारकर हत्या से सनसनी,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी,

दूध बेचकर घर वापस लौट रहे दूधिया की गोली मारकर हत्या से सनसनी,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में दूध बेचकर घर लौट रहे दूधिया की गोली मारकर हत्या से सनसनी मच गई,घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए,घटना से परिजनों में कोहराम मच गया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी,घटना की सूचना पर एएसपी समर बहादुर सिंह एवम सीओ मंझनपुर सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है।

घटना करारी थाना क्षेत्र के कुतुब आलमपुर गांव के पास की है जहा गांव के बलराम सिंह यादव पुत्र राजाराम यादव
उम्र लगभग 50 वर्ष दूध बेचने का काम करते है,बलराम सिंह दूध बेचकर घर वापस लौट रहे थे तभी अचानक बदमाशो ने उनको गोली मार दी,गोली लगते ही वह जमीन पर ही गिर पड़े और तड़पने लगे,फायर की आवाज सुनकर जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।ग्रामीणों की सूचना पर करारी थाना पुलिस,सीओ मंझनपुर,एएसपी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।घटना से गांव में सनसनी मची हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor