कौशाम्बी
कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में सगाई समारोह में कानपुर गए पिंटू अरोड़ा के सूने घर से चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया।शाम को वापस आये तो खुला दरवाजा मिला,अंदर जाने पर चैनल का ताला,दरवाजे के ताला टूटा हुआ मिला।जिसमे नगदी,गहना सहित चोरों ने लाखों की चोरी कर ली।सूचना पर पहुची कोखराज थाना और भरवारी चौकी पुलिस मौके पर पहुचकर जांच में जुट गई।