कौशाम्बी,
दो हफ्ते पहले कुएं में मिले शव मामले का एएसपी ने किया खुलासा,जमीन के विवाद में हुई थी हत्या,दो आरोपी अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में चरवा थाना क्षेत्र में दो हफ्ते पहले कुएं में मिले सरजन यादव के शव मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, सरजन यादव की हत्या कर शव को कुएं में ठिकाने लगाया गया था ,हत्या के एक माह बाद कुएं में सरजन का शव मिला था,पुलिस ने दो हत्यारो को हत्या के आरोप में अरेस्ट किया है,आरोपियों ने अपने चाचा की जमीन के विवाद में हस्तक्षेप करने पर सरजन यादव की हत्या की थी।पुलिस ने अवैध तमंचा,कुल्हाड़ी सहित आला कत्ल बरामद किया है ।
घटना चरवा थाना क्षेत्र के हौसी गांव की थी जहा एक सूखे कुएं में इलेक्ट्रीशियन सरजन यादव का एक माह पुराना शव मिला था,जिसकी पहचान उसके परिजनों ने की थी, सरजन की गुमशुदगी भी परिजनो ने दर्ज कराई थी,जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनो को सौप दिया था और जांच में जुटी हुई थी।जांच के दौरान पुलिस ने अजय पुत्र परागे और शनि पुत्र संतोष को अरेस्ट किया और कड़ाई से पूछताछ की तो घटना का खुलासा हो गया।
एएसपी समर बहादुर सिंह ने प्रेस वार्ता कर घटना एक खुलासा अकार्य हुए बताया कि जमीन के विवाद में मृतक सरजन यादव की हत्या की गांधी,दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,जिनके पास से अवैध तमंचा,कुल्हाड़ी और अन्य आला कत्ल बरामद किया गया है।पुलिस ने दोनो आरोपियों को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।