कौशाम्बी,
रेलवे का सामान चोरी कर कबाड़ी को बेचने वाले रेल कर्मचारी और कबाड़ी को RPF ने किया अरेस्ट,भेजा जेल,
यूपी के कौशाम्बी जिले की भरवारी रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र पासवान ने रेलवे का सामान चोरी कर कबाड़ी की दुकान पर बेचने वाले रेलवे कर्मचारी को सामान के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है,आरपीएफ चौकी प्रभारी ने जी टी रोड स्थित भीटी गांव के कबाड़ की दुकान से रेलवे संपत्ति की बरामद किया है।पुलिस ने कबाड़ दुकानदार के बयान के आधार पर रेल कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है ।
रेलवे पुलिस ने मो.फैज पुत्र निसार निवासी ग्राम लोहरा थाना संदीपन घाट जिला कौशांबी ( कबाड़ का दुकानदार /रिसीवर ),फूलचंद पुत्र स्व.जगरूप प्रसाद निवासी ग्राम देवरा थाना मंझनपुर जिला कौशांबी (कर्मचारी रेलवे सिग्नल विभाग भरवारी ) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भरवारी और मनोहरगंज के मध्य रेल लाइन से जोगल प्लेट ,इमरजेंसी प्लेट,क्लैम्प निकाल कर उक्त कबाड़ की दुकान पर बेचा गया सामान बरामद किया गया है।