कौशाम्बी,
दुकान गया युवक अचानक हुआ गायब,पुलिस से की शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले के पइंसा थाना क्षेत्र के उदहिन खुर्द निवासी रोहित साहू पुत्र हरिश्चंद्र ने पुलिस को शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि मेरा छोटा भाई शुभम उर्फ गोलू उम्र 16 वर्ष 7 मई को शाम 7:00 बजे तक कुटी पर घर के सामने एक फर्नीचर की दुकान पर गया आता और गाना गा बजा रहा था, इसके बाद वह गायब हो गया,काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला,जिससे तरह-तरह की अनहोनी के खबरों से परिवार भयभीत है।
वही थाना प्रभारी रजनीकांत राजपूत का कहना है कि चौकी इंचार्ज उदहिन बाजार आदित्य कुमार को जानकारी कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।जल्द ही उसको खोज लिया जाएगा।