पुलिस को नही दी 5 हज़ार रुपये रिश्वत तो पुलिस ने युवक को किया थर्ड डिग्री टॉर्चर 

कौशाम्बी,

पुलिस को नही दी 5 हज़ार रुपये रिश्वत तो पुलिस ने युवक को किया थर्ड डिग्री टॉर्चर,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सैनी थाना क्षेत्र की सिराथू चौकी पुलिस के सिपाहियो पर युवक की निर्ममता से पिटाई कर थर्ड डिग्री दिए जाने का मामला सामने आया है। युवक ने एसपी दफ्तर पहुचकर अपना जख्म दिखा कर इंसाफ की गुहार लगाई है। आरोप है चौकी पुलिस का सिपाही उससे वारंट होने का डर दिखा कर 5 हज़ार रुपये की मांग कर रहा था। नहीं देने पर उसे शुक्रवार की शाम जबरन पुलिस चौकी ले जाकर रात भर उसकी पिटाई की गई। एसपी ने मामले मे जांच के बाद पीड़ित को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

सैनी थाना क्षेत्र के गरई गाव का रहने वाला रमेश यादव पुत्र स्व छोटे लाल यादव पेशे से ड्राइवर है। वह पिता के मौत के बाद से अपने परिवार व बूढ़ी माँ का पेट पालने के लिए मंझनपुर के एक निजी स्कूल मे बस चलाता है। रमेश यादव के मुताबिक, शुक्रवार को वह स्कूल मे अपनी नौकरी पूरी कर अपने घर को बाइक से जा रहा था। वह जैसे ही कानपुर हाइवे पर बने गुरुकुल स्कूल के करीब पहुचा था कि सिराथू चौकी के सिपाही विजय सिंह ने उसे पकड़ लिया। गाड़ी मे बैठाकर उसे चौकी सिराथू ले कर पहुचे। जहां उसे एक कमरे मे बंद कर दिया गया। सिपाही विजय सिंह अपने 2 साथियों को बुलाकर आया। फिर उसे फाइबर के पाइप से तखत पर लिटा कर पिटाई की है। वह बेहोश हो गया तो उसके चेहरे पर पानी मार कर पूरी रात पीटा गया। सुबह उससे कहा गया कि तुमने पूछा नहीं क्यों मारा है हमने। तुमसे 5 हज़ार रुपये मांगा था जो तूने नहीं दिया। इस लिए तेरी पिटाई हुई है। शिकायत करेगा तो फिर मार खाएगा।

आरोप है सिपाहियो ने मारपीट कर शनिवार की दोपहर चौकी के प्रभारी ने उसका 151 मे चालान कर एसडीएम सिराथू के यहाँ भेज दिया। जहां से जमानत करा कर वह पुलिस के चंगुल से छूट कर आ सका। पीड़ित ने अपना जख्म दिखाकर एसपी दफ्तर मे अफसरो को शिकायती पत्र देकर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। शिकायत पत्र लेकर पुलिस अफसर ने जांच कर कार्यवाई का भरोसा पीड़ित युवक को दिया है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor