आईटीआई सिराथू के प्रिंसिपल पर वसूली का आरोप,पीड़ित ने डीएम से की शिकायत,डीएम ने जांच के दिए आदेश

कौशाम्बी,

आईटीआई सिराथू के प्रिंसिपल पर वसूली का आरोप,पीड़ित ने डीएम से की शिकायत,डीएम ने जांच के दिए आदेश,

यूपी के कौशाम्बी जिले के आईटीआई से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षु के रूप में विभिन्न विभागों में भेजा जाता है। जहां पर 12 महीने के लिए यह छात्र उसी विभाग में रहकर सीनियर इंजीनियरों से इंजीनियरी का गुर सीखते हैं। इसके लिए सरकार ₹7000 प्रतिमाह मानदेय भी प्रशिक्षु इंजीनियरों को प्रदान करती है। इसी मानदेय पर सिराथू आईटीआई के प्रधानाध्यापक पर डाका डालने का आरोप लगा है।

शिकायत करने वाले छात्र अमित मिश्रा ने बताया कि पहली बार उसके पास ₹35000 मानदेय के रूप में आए थे। जिसमें से 15000 रुपए घूस के तौर पर प्रधानाध्यापक ने एक सहकर्मी के खाते में डलवाए युवक ने जब यह शिकायत जिलाधिकारी से किया तो हड़कंप मच गया। आनन फानन जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं।

मामले की शिकायत करते हुए प्रशिक्षु आईटीआई अमित मिश्रा ने बताया कि उसे आईटीआई कॉलेज में अप्रेंटिस प्रशिक्षण के लिए लगाया गया है। लेकिन विद्यालय के प्रचार तथा वहां के एक स्टाफ अजय पटेल ने मानदेय भुगतान के नाम पर ₹15000 ले लिया है। जिसमें उन्होंने ₹5000 अपने खाते में तथा नगद लिए हैं। ₹10000 नगद ले अब 35 हजार मानदेय मिलने के बाद इस पैसे को फिर से मांगा जा रहा है। यही नहीं प्रधानाचार्य द्वारा यह भी कहा गया कि यदि पैसे को मुझे नहीं देते तो आगे जो तुम्हारा मानदेय आने वाला है। उसको मैं रुकवा दूंगा प्रशिक्षु इसके बाद मामले की शिकायत जिलाधिकारी से किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने इसकी जांच जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंप दिया, जिसमें अब जिला विद्यालय निरीक्षक ने मजिस्ट्रेट जांच की रिपोर्ट जिला अधिकारी को सौंप दी इसके बाद से ही विद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor