कौशाम्बी,
शादी वाले घर में सेंधमारी कर लाखो की चोरी,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिलें में शादी वाले घर में चोरों ने सेंधमारी कर नगदी गहने सहित लाखो का सामान पार कर दिया,7 अगस्त को पीड़ित की बेटी की सगाई होनी थी,चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना एक जांच शुरू कर दी है।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के मुंगहरी गांव की है जहा के अजीज अहमद की बेटी की सगाई 7 अगस्त को होनी है,अजीज अहमद ने बेटी की सगाई के लिएं रुपए गहना एकत्रित किया था,लेकिन बीती रात चोरों ने उसका 50 हजार नगद,सोना और चांदी के गहना और दो मोबाइल उठा ले गए।
पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।