भरवारी में मजदूर के घर सेंधमारी कर चोरों ने लाखों का माल किया पार,घर के बाहर सोता रहा परिवार

कौशाम्बी,

मजदूर के घर सेंधमारी कर चोरों ने लाखों का माल किया पार,घर के बाहर सोता रहा परिवार,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के झनझागढ़ में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोर घर के पीछे के हिस्से के कमरे में सेंधमारी कर घर में घुसे और बड़े बक्से में रखे नकदी सहित लाखों का माल पार कर दिया,बिजली कटौती से परेशान पूरा परिवार रात को घर कर बाहर सो रहा था। सुबह होने पर चोरी की जानकारी हुई तो हड़कम्प मच गया। पीड़ित ने भरवारी चौकी पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरी की घटना की जांच शुरू कर दी।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के झनझागढ़ की है जहा के निवासी छेदी लाल पटेल मजदूरी कर परिवार चलाते है। बीती रात लाइट न होने की वजह से वह पत्नी केशपति व बच्चों संग घर के बाहर सो रहा थे। रात होते ही घर के पीछले हिस्से में सेंध फोड़ कर घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखे हुए बक्से का ताला तोड़कर तीस हजार नकद, सोने की लाकिट, मंगल सूत्र व चैन पट्टी समेत घर के अन्य कीमती बर्तन आदि को पार किया।

सुबह होने पर जब घर के लोगों ने कमरे में अचानक से रोशनी देखी तो देखा की सेंधमारी कर घर में चोरी हो गयी। चोरों ने टूटी हुई अटैची व अन्य कपड़े घर के पीछे एक खेत में फेंका हुआ था। घटना की सूचना पीड़ित ने भरवारी चौकी पुलिस को दी।

इस मामले में चौकी प्रभारी भरवारी सत्य प्रकाश पाठक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है,घटनास्थल पर सिपाही जांच को गये थे, चोरी के दौरान सभी लोग घर के बाहर सो रहे थे,फिलहाल तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है,जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्यवाई की जायेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor