कौशाम्बी,
बाग में मिला महिला का शव,मायके पक्ष के लोगो ने हत्या कर शव फेंकने का लगाया आरोप,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सुबह 26 वर्षीय महिला का रक्त रंजित हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया, महिला के शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई।
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है जहा पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के भीटी गांव में रहने वाले बनवारी लाल ने अपनी बेटी रीता (26) की शादी मंझनपुर थाना क्षेत्र के अर्जलीपुर निवासी पवन राजपूत से 4 साल पहले की थी। शादी के बाद रीता और पवन के दो बच्चे आदित्य (4) और अंशिका (2) हुए। रीता के पिता बनवारी लाल के मुताबिक शादी के 2 साल बाद से उसकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे।
मृतका के पिता ने बताया कि उसके साथ कई बार मारपीट भी की गई थी, प्रताड़ना से तंग आकर रीता ने अपने बेटे आदित्य को अपने ननिहाल में छोड़ दिया, ताकि उसके साथ हो रहे उत्पीड़न का असर बच्चे पर न पड़े। मंगलवार की सुबह गांव के बाहर महुए के बाग में रीता का शव महिलाओं ने देखा तो हड़कंप मच गया, ग्रामीणों की सूचना पर मंझनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
वही मृतका के पिता बनवारी लाल ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है और शव को बाग में फेंक दिया गया है,पुलिस को बनवारी लाल ने लिखित तहरीर देकर कार्यवाई की गुहार लगाई है।