क्या हुआ जब अविवाहित बहन की मांग में सिंदूर देख भाई ने गोली मारकर दे दी मौत, बहन की हत्या कर आरोपी पहुंचा थाने

कौशाम्बी,

क्या हुआ जब अविवाहित बहन की मांग में सिंदूर देख भाई ने गोली मारकर दे दी मौत, बहन की हत्या कर आरोपी पहुंचा थाने,

यूपी के कौशाम्बी /प्रयागराज जिले के बॉर्डर पर स्थित  एअरपोर्ट थाना क्षेत्र के असरावल खुर्द गांव में बुधवार की दोपहर एक सनसनीखेज वारदात की घटना प्रकाश में आई है जिसमे सगे भाई ने अपनी बहन की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया,इतना ही नहीं वह घटना को अंजाम देने के बाद तमंचा साहित थाना पहुंच गया और उसने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया,घटना की वजह युवती द्वारा अपने भाभी के भतीजे से गुपचुप तरीके से शादी कर लेना और विरोध के बाद सिन्दूर लगाना बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई ।

चायल तहसील क्षेत्र के असरावल खुर्द गांव निवासी श्रीश्याम सीओडी में नौकरी करते हैं,वह प्रतिदिन की तरह बुधवार की सुबह ड्यूटी पर गए हुए थे,उनकी पत्नी नीलम और छोटे बेटे अनुज खेत पर कार्य के लिए गए थे, जब कि बडा बेटा अंकित कही बाहर गया था। घर पर रहे दूसरे नंबर का बेटा आशीष और 18 वर्षीय बेटी शिवानी ही थी।

बताते हैं कि शिवानी का बड़े भाई की पत्नी यानी भाभी के भतीजे से प्रेम प्रसंग चल रहा था,लगभग सप्ताह पहले दोनों घर से फरार हो गए थे, इसी दौरान उन्होने किसी मंदिर में शादी कर ली थी, दो दिन पहले घर वाले युवती को बरामद करके घर लाए थे,इसके बाद भी उसने मांग में सिंदूर लगाना बंद नहीं किया, जबकि घर वाले उसे मना करते रहे। इसी बात को लेकर परिजन उससे नाराज थे।

बुधवार की दोपहर लगभग बहन को सिंदूर लगाता देख आशीष आग बबूला हो उठा और उसने तमंचा से कनपटी पर गोली मारकर बहन की हत्या कर दी, घटना को अंजाम देने के बाद वह थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और युवक को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी।

इस मामले में थानाध्यक्ष एअरपोर्ट योगेन्द्र प्रसाद ने बताया कि असरावल खुर्द गांव में युवती की गोली मार कर हत्या का प्रकरण सामने आया है,शव को कब्जे में लेकर आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है,आगे की विधिक कार्यवाई की जा रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor