रिटायर्ड प्रोफ़ेसर के बेटे को चित्रकूट से भू माफिया ने फोन पर दी जान से मारने की धमकी,दहशत में परिवार

कौशाम्बी,

रिटायर्ड प्रोफ़ेसर के बेटे को चित्रकूट से भू माफिया ने फोन पर दी जान से मारने की धमकी,दहशत में परिवार,

यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के भवंस मेहता महाविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर के बेटे को चित्रकूट जनपद के एक भूमाफिया ने फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौच की है। बेटे को इस तरह फोन पर धमकी मिलने के बाद रिटायर्ड प्रोफेसर का पूरा परिवार दहशत में है। पीड़ित ने कोखराज थाना पुलिस को फोन की रिकार्डिंग के साथ नामजद लिखित तहरीर दी‌ है। पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

कोखराज थाना क्षेत्र के भवंस मेहता महाविद्यालय के प्रोफेसर रहे कल्याण चंद्र मिश्रा रिटायर्ड हो चुके है। वह भरवारी के मेहता रोड़ स्थित शिशु मंदिर कालोनी में मकान बनवाकर पर परिवार सहित रहते है। रिटायर्ड प्रोफेसर के बेटे मदन मोहन मिश्रा के मोबाइल फोन पर बीते 20 सितम्बर को एक नम्बर से फोन आया,फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम अजय तिवारी पुत्र राम नरेश तिवारी निवासी चित्रकूट जनपद के मानिकपुर स्थित ग्राम भौरी थाना रैपुरा का बताया और फोन करने के दौरान दबंग भू माफिया ने रिटायर्ड प्रोफेसर के बेटे मदन मोहन मिश्रा को गाली गलौच करते हुए फोन पर जान से मारने की धमकी दी।

दबंग भू माफिया की धमकी से सहमा रिटायर्ड प्रोफेसर का पूरा परिवार परेशान हो उठा। प्रोफेसर के बेटे ने घटना की लिखित तहरीर व फोन की रिकार्डिंग कोखराज पुलिस को दी है। तहरीर और मोबाइल फोन की रिकार्डिंग के आधार पर पुलिस ने  पीड़ित द्वारा दिये गये नाम पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

इस मामले में इंस्पेक्टर विनोद मौर्य का कहना है कि पीड़ित की तहरीर व मोबाइल फोन की रिकार्डिंग के अधार पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा की आखिर चित्रकूट के युवक ने रिटायर्ड प्रोफेसर के बेटे को आखिर इस तरह की धमकी क्योंकि दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor