कौशाम्बी
श्री रामजन्मभूमि निर्माण धन संग्रह समिति कौशाम्बी कार्यालय का मंझनपुर मुख्यालय में हुआ शुभारंभ।विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री मुकेश एवम जिला संघ चालक केदार की उपस्थिति में कार्यालय का शुभारंभ किया गया।प्रान्त संगठन मंत्री ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि मंदिर के भव्य निर्माण में हिन्दू समाज के योगदान हेतु कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगो से संपर्क कर उन्हें मंदिर निर्माण में सहयोग दान करने के लिए प्रेरित करे।उन्होंने बताया कि यह अभियान 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा और यह सहयोग दान केवल टोली द्वारा ही लिया जाएगा।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अजय पांडेय,सामाजिक समरसता प्रमुख अविनाश बहादुर,जिला मंत्री नीलमणि,विवेक जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।