कौशाम्बी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली में आयोजित भारतीय संस्कृति का विश्वघोष करने वाले युवा प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द की जयंती कार्यक्रम का मंगवलार को कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, विजय कुमार, अर्थ एवं संख्याधिकारी श्रवण कुमार सिंह,परियोजना निर्देश सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण एवं मंगल दल के छात्र-छात्राओ ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को देखा।